छपरा: रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेला के दौरान यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रमुख एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्गों में परिवर्तन किया है। इन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन के कारण इनका ठहराव अब प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर किया जाएगा।
छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस का मार्ग बदला
मार्ग परिवर्तन के तहत, छपरा से 29 और 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर अब वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर मार्ग पर चलाया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप यह गाड़ी भदोही, जंघई, फूलपुर, प्रयाग, प्रयागराज जं. और नैनी जं. स्टेशनों पर नहीं रुकेगी और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15:40 बजे पहुंचेगी, जहां से यह 15:45 बजे रवाना होगी।
साथ ही, 29 जनवरी 2025 को गोरखपुर से चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल दिया गया है। अब यह गाड़ी ज़फराबाद-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर मार्ग से यात्रा करेगी और मड़ियाहूँ, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज जं. और नैनी जं. स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16:50 बजे पहुंचेगी और 16:55 बजे रवाना होगी।
30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग पर चलेगी और प्रयागराज छिवकी पर 16:50 बजे पहुंचेगी और 16:55 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा, 30 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली से चलने वाली 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल दिया गया है। अब ये दोनों गाड़ियां प्रयागराज जं. के बजाय प्रयागराज रामबाग होते हुए पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. तक जाएंगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव को ध्यान में रखते हुए समय पर स्टेशन पहुंचें। इन मार्ग परिवर्तनों का उद्देश्य महाकुम्भ मेला के दौरान यात्रियों को अधिकतम सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है।
Publisher & Editor-in-Chief