छपरा

Train Cancelled: रेलवे ने रिमॉडलिंग कार्य को लेकर 2 ट्रेनों का किया परिचालन रद्द, कई ट्रेनें शर्ट टर्मिनेट

बनारस-विशाखापटणम एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनें हुई कैंसिल

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुड़ा गुड्स यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य प्रस्तावित है। इस तकनीकी कार्य के चलते झारसुगुड़ा रेल खंड पर गाड़ियों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द (निरस्त), शॉर्ट टर्मिनेट (आंशिक समाप्ति) और शॉर्ट ओरिजिनेट (आंशिक आरंभ) करने का निर्णय लिया है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें और संबंधित स्टेशन या वेबसाइट से ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें।

advertisement

Railway Parcel: रेलवे की पार्सल डिलीवरी में लापरवाही, बाइक को बिहार भेजने के लिए किया पार्सल, रेलवे ने भेज दिया असम

advertisement

निरस्तीकरण (Train Cancellation):

ट्रेन संख्याट्रेन का नामरूटप्रभावित तिथि
18523विशाखापट्टणम–बनारस एक्सप्रेसविशाखापट्टणम से बनारस27, 31 अगस्त तथा 07, 10 सितम्बर 2025
18524बनारस–विशाखापट्टणम एक्सप्रेसबनारस से विशाखापट्टणम28 अगस्त तथा 01, 08, 11 सितम्बर 2025
15028गोरखपुर–सम्बलपुर एक्सप्रेसगोरखपुर से सम्बलपुर08 सितम्बर 2025
15027सम्बलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेससम्बलपुर से गोरखपुर09 सितम्बर 2025

New Railway Station: यहां पर 90 करोड़ की लागत से बनेगा 8 प्लेटफार्म वाला नया रेलवे स्टेशन

शॉर्ट टर्मिनेशन (Short Termination):

ट्रेन संख्याट्रेन का नामयात्रा प्रारंभयात्रा समाप्ति (संशोधित)प्रभावित तिथि
15028गोरखपुर–सम्बलपुर एक्सप्रेसगोरखपुरहटिया (सम्बलपुर के बजाय)23, 25, 27, 29, 31 अगस्त 2025

➡️ यह ट्रेन हटिया से सम्बलपुर के बीच निरस्त रहेगी।

शॉर्ट ओरिजिनेशन (Short Origination):

ट्रेन संख्याट्रेन का नामयात्रा प्रारंभ (संशोधित)गंतव्यप्रभावित तिथि
15027सम्बलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेसहटिया (सम्बलपुर के बजाय)गोरखपुर24, 26, 28, 30 अगस्त एवं 01 सितम्बर 2025

➡️ यह ट्रेन सम्बलपुर से हटिया के बीच निरस्त रहेगी।


यात्रियों के लिए सुझाव:

  • यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति जांचें।
  • टिकट रद्द कराने पर रेलवे नियमों के अनुसार रिफंड मिलेगा।
  • रेलवे की वेबसाइट https://www.indianrail.gov.in या NTES ऐप से अपडेट लें।

BSNL Yatra Sim Card: अमरनाथ यात्रा के लिए BSNL ने लॉन्च किया स्पेशल Yatra Sim Card, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और भरोसा दिलाया है कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के पूर्ण होते ही नियमित परिचालन बहाल कर दिया जाएगा। यह कार्य नेटवर्क को अधिक सक्षम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक आवश्यक तकनीकी सुधार है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button