Railway Updateदेश

फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच रेलवे का बड़ा ऐलान, 89 स्पेशल ट्रेनें शुरू, यात्रियों को राहत

रिकॉर्ड भीड़ और फ्लाइट संकट के बीच रेलवे का मास्टरस्ट्रोक

रेलवे डेस्क। देशभर में हो रही भारी ठंड, बढ़ती यात्रियों की भीड़ और लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने आज से अगले तीन दिनों में 89 स्पेशल ट्रेन सेवाओं (100 से ज्यादा ट्रिप्स) को संचालन में लगाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों के चलने से बड़े शहरों — मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पटना, दरभंगा, प्रयागराज — के बीच आने-जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी।

रेलवे के अलग-अलग जोन ने इस बढ़ते दबाव को देखते हुए अपनी-अपनी ओर से विशेष ट्रेनों की घोषणा की है।

सेंट्रल रेलवे: पुणे, मुंबई, नागपुर और लखनऊ रूट पर 14 स्पेशल ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे ने भारी मांग को देखते हुए 14 विशेष ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू किया है। इनमें प्रमुख हैं:

  • पुणे–बेंगलुरु–पुणे (01413/01414) – 6 व 7 दिसम्बर
  • पुणे–हज़रत निजामुद्दीन–पुणे (01409/01410) – 7 व 9 दिसम्बर
  • एलटीटी–मडगांव–एलटीटी (01019/01020) – 7 व 8 दिसम्बर
  • सीएसएमटी–हज़रत निजामुद्दीन–सीएसएमटी (01077/01078) – 6 व 7 दिसम्बर
  • एलटीटी–लखनऊ–एलटीटी (01015/01016) – 6 व 7 दिसम्बर
  • नागपुर–सीएसएमटी–नागपुर (01012/01011) – 6 व 7 दिसम्बर
साउथ ईस्टर्न रेलवे: उड़ान रद्द होने के बाद बढ़ी मांग को देखते हुए विशेष ट्रेनें
  • सतरागाछी–यलहंका–सतरागाछी (08073/08074)
  • हावड़ा–सीएसएमटी–हावड़ा (02870/02869)
  • चेर्लापल्ली–शालीमार–चेर्लापल्ली (07148/07149)

साउथ सेंट्रल रेलवे: आज 3 स्पेशल ट्रेनों का संचालन

6 दिसम्बर को तीन विशेष ट्रेनें चलायी गईं:

  • चेर्लापल्ली–शालीमार (07148)
  • सिकंदराबाद–चेन्नई एग्मोर (07146)
  • हैदराबाद–मुंबई एलटीटी (07150)

ईस्टर्न रेलवे: हावड़ा और सियालदह से स्पेशल कनेक्टिविटी

  • हावड़ा–नई दिल्ली–हावड़ा (03009/03010)
  • सियालदह–एलटीटी–सियालदह (03127/03128)
वेस्टर्न रेलवे: 14 से अधिक ट्रिप्स, मुंबई से उत्तर भारत के लिए बड़ी राहत
  • मुंबई सेंट्रल–भिवानी सुपरफास्ट (09001/09002) – सप्ताह में दो दिन
  • मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती सुपरफास्ट (09003/09004) – प्रतिदिन
  • बांद्रा–दुर्गापुरा सुपरफास्ट (09730/09729) – 7 और 8 दिसम्बर
गोरखपुर से दिल्ली व मुंबई के लिए अतिरिक्त सेवाएँ
  • 05591/05592 गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल–गोरखपुर – 7 व 8 दिसम्बर
  • 05587/05588 गोरखपुर–एलटीटी–गोरखपुर – 7 व 9 दिसम्बर

बिहार के यात्रियों के लिए राहत: पटना और दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ठंड के मौसम के भारी भीड़ को देखते हुए तीन विशेष सेवाएँ शुरू की:

  • पटना–आनंद विहार–पटना (02309/02310) – 6, 7, 8, 9 दिसम्बर
  • पटना–आनंद विहार–पटना (02395/02396) – 7 व 8 दिसम्बर
  • दरभंगा–आनंद विहार–दरभंगा (05563/05564) – 7 व 9 दिसम्बर
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे: हिसार–खड़की और दुर्गापुरा–बांद्रा के लिए स्पेशल सेवाएँ
  • हिसार–खड़की (04725/04726) – 7 व 8 दिसम्बर
  • दुर्गापुरा–बांद्रा (09729/09730) – 7 व 8 दिसम्बर
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे: प्रयागराज–नई दिल्ली रूट पर विशेष कनेक्टिविटी
  • प्रयागराज–नई दिल्ली (02417/02418) – 6, 7, 8, 9 दिसम्बर
  • प्रयागराज–नई दिल्ली (02275/02276) – 7 व 8 दिसम्बर

नॉर्थर्न रेलवे: वंदे भारत और लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें

  • नई दिल्ली–उधमपुर वंदे भारत (02439/02440) – 6 दिसम्बर
  • नई दिल्ली–मुंबई (04002/04001) – 6 व 7 दिसम्बर
  • हज़रत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम (04080) – 6 दिसम्बर

छत्तीसगढ़ से दिल्ली के लिए भी विशेष ट्रेन

  • दुर्ग–हज़रत निजामुद्दीन (08760/08761) – 7 व 8 दिसम्बर

ठंड के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और फ्लाइट रद्द होने की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे का यह फैसला देशभर में लाखों यात्रियों को राहत देगा। अगले तीन दिनों में चलने वाली इन 89 विशेष ट्रेनों से बड़े शहरों के बीच यात्रा सुगम और सुचारू हो जाएगी।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close