छपरा

गोरखपुर से छपरा जंक्शन तक रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, रेल पटरियों से प्लेटफॉर्म तक जांच

अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रगति की समीक्षा

छपरा | रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष Chairman of Railway Board एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने आज एक दिवसीय निरीक्षण दौरे के तहत गोरखपुर-छपरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Railway Line Project Koderma-Barkakana: अब पटना से रांची की दूरी होगी कम, 3063 करोड़ की लागत से बनेगा 133KM लंबा नया रेलमार्ग

संरक्षा और संरचना का लिया जायजा

विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान सतीश कुमार ने पूरे रेलखंड पर परिचालन सुरक्षा, प्री-मानसून तैयारियों, सिग्नलों की दृश्यता, रेल ट्रैक की बैलास्टिंग, स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन सिस्टम, ट्रैक फिटिंग्स, एलाइनमेंट, और काशन ऑर्डर की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।

उन्होंने रेल संरक्षा और यात्री सुविधाओं के उन्नयन पर भी विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को सिस्टम सुधार और गुणवत्ता मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

 बिहार के इस रेलवे स्टेशन को मिलेगा विस्तरीय लुक, 7 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रगति की समीक्षा

देवरिया सदर स्टेशन: यहाँ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता-युक्त कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

भटनी स्टेशन: यहाँ सर्कुलेटिंग एरिया के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए सुधारात्मक सुझाव दिए गए।

मैरवां स्टेशन: मैरवां स्टेशन पर भी उन्होंने विकास कार्यों और सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।

सीवान स्टेशन: यहाँ निरीक्षण के दौरान स्टेशन पुनर्विकास मास्टर प्लान की समीक्षा की गई। साथ ही प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और यात्री हॉल का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए गए।

Railway Double Line: रेलवे ट्रैक विस्तार से ट्रेनों को मिली 110KM की गति, यात्रियों को राहत

छपरा जंक्शन का गहन निरीक्षण

छपरा जंक्शन पर सतीश कुमार ने क्रू लॉबी, सर्कुलेटिंग एरिया, और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में जरूरी सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा।


मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री का दौरा

निरीक्षण यात्रा के अंत में सतीश कुमार ने मढ़ौरा स्थित लोकोमोटिव फैक्ट्री का दौरा किया। वहाँ उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने फैक्ट्री से गिनी गणराज्य को निर्यात किए जाने वाले लोकोमोटिव का भी निरीक्षण किया, जिसे 20 जून 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।


अधिकारियों को निर्देश

निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि यात्री सुविधाओं के विस्तार, संरक्षा, संरचना विकास और अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और सख्त क्रियान्वयन पर बल दिया।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close