छपरा। जिला कृषि पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि 10 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक सारण जिला के अन्तर्गत 20 प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायतो में किसान चौपाल, रबी 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
किसान चौपाल प्रत्येक प्रखंड के 02 पंचायतों में प्रतिदिन कैलेंडर के अनुसार आयोजित किया जायगा।
जिसमें किसानों को कृषि विभाग के पंचायत प्रखंड एवं जिला स्तर के प्रसार कर्मी तथा पदाधिकारियों द्वारा कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा कृषि एवं संबद्ध प्रक्षेत्र में नवीनतम कृषि तकनीकों तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार, जीरों टीलेज एवं सीड ड्रील से खेती को बढ़ावा, रबी मौसम में उगायी जाने वाली फसलों के लिए तकनीकी सलाह, जैविक खेती प्रोत्साहन, जलवायु के अनुकुल कृषि कार्यक्रम, चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की जानकारी दी जायगी।
किसान चौपाल में पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं किसानों की समस्याओं का निष्पादन करेंगे।
किसान चौपाल में भाग लेने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
Publisher & Editor-in-Chief