देश

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां गर्भवती हैं, चाचा ने की पुष्टि

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिनकी 2022 में हत्या कर दी गई थी, उनकी पैरेंट्स दोबारा माता-पिता बनने वाले है। सिद्धू की मां चरण कौर गर्भवती हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म देंगी। आईवीएफ के माध्यम से गर्भावस्था की प्लान हुई है। इस बात की जानकारी सिधू के चाचा चमकौर सिंह ने दी। लेकिन इसके अलावा उन्होंने कोई जानकारी नहीं थी. वहीं सिद्धू के मम्मी-पापा की तरफ से इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है।

आईवीएफ के जरिए गर्भधारण हुआ

सिद्धू के माता-पिता अब लगभग 60 साल के हैं और जल्द ही उनके एक बच्चे का जन्म होने वाला है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, चमकौर सिंह का दावा है कि दूसरा बच्चा आईवीएफ के जरिए कन्सीव किया गया और मार्च में उसकी डिलिवरी होगी। सिद्धू की मां अब मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और अब तक सब कुछ ठीक है.

सिंगर का निधन 2022 में हुआ था
बता दें कि 29 जून 2022 को कुछ लोगों ने सिद्धू पर गोलियों से हमला कर उनकी जान ले ली थी. सिद्धू का जाना उनके परिवार, खासकर उनके माता-पिता के लिए एक बड़ा झटका था। फैंस आज भी इस सिंगर को नहीं भूल पाए हैं. सिद्धू की मृत्यु के बाद, गोल्डी बरार ने इसकी जिम्मेदारी अपने नाम ली थी। इसके बाद पुलिस ने गोल्डी को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया.

हम आपको सिद्धू के बारे में बताते हैं कि वह बेहतरीन पंजाबी गायकों में से एक थे। उन्होंने न सिर्फ गाने गाए, बल्कि उन्हें प्रोड्यूस भी किया। उनके निधन के बाद भी सिद्धू के गाने सुने जाते रहे और कई रिकॉर्ड बनाए।

Author Profile

Himanshu Yadav

Related Articles

Back to top button
close