छपरा

Helpline 181: सारण में अब घेरलू हिंसा पर सिर्फ एक कॉल पर पहुंचेगी वन स्टॉप सेंटर की टीम

महिलाओं की सुरक्षा होगी और मजबूत

छपरा। घरेलू हिंसा या उत्पीड़न जैसी आपात स्थितियों में महिलाओं को त्वरित राहत और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सारण जिला प्रशासन ने एक अहम पहल की है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने वन स्टॉप सेंटर के इमरजेंसी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब किसी भी आपात स्थिति में महिलाओं को सुरक्षित निकालने और तत्काल मदद पहुंचाने के लिए इस वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा।

181 हेल्पलाइन से जुड़ी सेवा

डीएम अमन समीर ने बताया कि घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना या किसी अन्य उत्पीड़न से जुड़ी सूचना मिलने पर 181 हेल्पलाइन नंबर के जरिए पीड़ित महिलाओं तक इस वाहन को तुरंत भेजा जाएगा। साथ ही, वन स्टॉप सेंटर में आने वाले मामलों की सत्यापन जांच के लिए भी इसका उपयोग किया जाएगा।

आपातकालीन स्थितियों में महिलाओं को राहत

इस वाहन के जरिए पुलिस और प्रशासनिक टीम आपातकालीन स्थिति से तुरंत निपटने और पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का काम करेगी। यह कदम जिले में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा।

कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर डीपीओ किरण कुमारी, डीपीएम जुलेखा हसमत, केंद्र प्रशासक मधुबाला, डीएमसी निभा सिंह, जी.एस. ऋषिकेश, सुजाता श्री, सतेंद्र कुमार सुशील सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

महिलाओं को न्याय दिलाने का प्रयास

वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक मधुबाला ने बताया कि  समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई और सहायता उपलब्ध कराई जाती है। अब इमरजेंसी वाहन की सुविधा से पीड़ित महिलाओं तक न्याय और सुरक्षा की प्रक्रिया और तेज होगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close