सारण SSP ने की सख्त कार्रवाई, शराब सेवन कर ड्यूटी करने वाला पुलिस पदाधिकारी बर्खास्त
अनुशासनहीनता और मद्यनिषेध उल्लंघन पर एसएसपी सारण की सख्त कार्रवाई

छपरा। बिहार में मद्यनिषेध कानून के सख्त अनुपालन और पुलिस विभाग में अनुशासन कायम रखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष लगातार कड़े कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में सारण पुलिस ने ड्यूटी के दौरान शराब सेवन तथा बार-बार अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए पीटीसी/673 विनेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई विभाग की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संकेत है कि वर्दी में रहते हुए कानून उल्लंघन या लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
ड्यूटी से गायब, बार-बार चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे
31 जुलाई 2024 की रात सुपर पेट्रोलिंग के दौरान प्रतिनियुक्त पुलिस टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मकेर थाना तृतीय O.D. में तैनाती के बावजूद विनेश प्रसाद ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। थानाध्यक्ष द्वारा कई बार संपर्क किए जाने पर भी वे ड्यूटी स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद 03 अगस्त 2024 को वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया।
ब्रेथ एनालाइजर से पुष्टि—ड्यूटी के दौरान शराब सेवन
24 अगस्त 2024 को थानाध्यक्ष, मकेर थाना द्वारा एक और प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिसमें बताया गया कि पीटीसी/673 विनेश प्रसाद शराब का सेवन कर ड्यूटी कर रहे थे। सूचना के आधार पर उन्हें ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया, जिसमें शराब सेवन की स्पष्ट पुष्टि हुई।
जांच में दोषी साबित
मामले में कई बार अंतिम बचाव स्पष्टीकरण मांगा गया, परंतु प्रत्येक बार उनका जवाब असंतोषजनक, तथ्यहीन और आरोपों से बचने का प्रयास मात्र पाया गया। उन्होंने अपने बचाव में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया, जिससे उनकी निर्देशिता सिद्ध हो सके।
सभी अभिलेखों के आधार पर एसएसपी ने की बर्खास्तगी
जाँच प्रतिवेदनों, उपलब्ध साक्ष्यों और जाँच प्राधिकार के मंतव्य के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पीटीसी/673 विनेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने यह कदम विभाग में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और कानून अनुपालन को सर्वोपरि रखने की नीति के अनुरूप उठाया है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव







