
छपरा। सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में वह मंजर देखने को मिला जिसे गांववाले शायद जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। बैंड-बाजे की गूंज, घोड़ी पर सजे दूल्हे का स्वागत और मंडप में रस्मों की तैयारियां सब कुछ एक सपने जैसा लग रहा था। लेकिन शाम ढलते ही इस सपने का अंत पुलिस सायरन की गूंज के साथ हो गया।
दिघवारा थाना क्षेत्र से आई बारात जैसे ही दरवाजे पर पहुंची, अचानक भीड़ को चीरती हुई एक युवती पुलिस टीम के साथ वहां पहुंची और सीधे मंडप में आ धमकी। युवती ने दूल्हे पर वर्षों से प्रेम संबंध का दावा ठोकते हुए सबको चौंका दिया। यही नहीं, उसने यह भी खुलासा कर दिया कि वह दूल्हे के बच्चे की मां बनने वाली है और दोनों ने पहले ही चुपचाप शादी कर ली थी।




इस सनसनीखेज घटनाक्रम के बाद मंडप का माहौल गर्मा गया। लड़की पक्ष ने बिना किसी देरी के शादी से इनकार कर दिया और बारात बिना फेरे लिए शर्मिंदगी के साथ लौट गई। बैंड-बाजा थम गया, गीत-संगीत खामोश हो गया, और सपनों का मंडप वीरान रह गया।
युवती की मां ने सोनपुर थाना में आवेदन देकर दूल्हे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शादी की तैयारियों में खर्च हुए लगभग तीन लाख रुपये और दी गई सोने की चेन की वापसी की भी मांग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है।
Publisher & Editor-in-Chief