छपरा जंक्शन पर इन तस्वीरों को देखकर विभाजन के दर्द को महसूस कर सकेंगे यात्री

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के अवसर पर वाराणसी मंडल के 07 स्टेशनों पर विभाजन की विभीषिका आधारित फोटो प्रदर्शनी तथा 16 स्टेशनों पर स्क्रीन डिसप्ले के माध्यम से डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जा रही है तथा अन्य स्टेशनों पर स्क्रीन डिस्प्ले एवं आडियो के माध्यम से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सन्देश प्रसारण किया जायेगा।

आम जनता में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिये स्टेशनों पर विभाजन की विभीषिका आधारित फोटो प्रदर्शनी आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में भारत के विभाजन सम्बन्धी फोटोग्राफ प्रदर्शित किये जायेंगे। इसके साथ ही इस विभीषिका से सम्बन्धित विवरण भी प्रस्तुत किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के बनारस, प्रयागराज रामबाग, छपरा, बलिया, मऊ, देवरिया सदर तथा चौरीचौरा स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी, जिसे रेलकर्मी, रेलयात्री एवं आमजन देख सकेंगे और विभाजन के दर्द को महसूस कर सकेंगे।