Train Canceled: छपरा से चलने वाली छपरा-उधमपुर स्पेशल समेत 8 ट्रेनें रद्द, पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश रेलवे का फैसला
यात्रियों को झेलनी होगी ट्रेन कैंसिलेशन की मार

छपरा। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट (यात्रा बीच में खत्म) और शॉर्ट ओरिजिनेट (यात्रा बीच से शुरू) करने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था सितंबर माह के अलग-अलग तारीखों पर लागू रहेगी।
निरस्तीकरण (Cancellation)
रेलवे ने जिन ट्रेनों को पूर्ण रूप से निरस्त किया है, उनमें छपरा, उधमपुर, काठगोदाम, कानपुर और गाजीपुर सिटी से चलने वाली एक्सप्रेस और विशेष गाड़ियां शामिल हैं।
- 05193 छपरा–उधमपुर विशेष गाड़ी – 08, 15, 22 एवं 29 सितंबर को रद्द।
- 05194 उधमपुर–छपरा विशेष गाड़ी – 03, 10, 17 एवं 24 सितंबर को रद्द।
- 12207 काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस – 09, 16, 23 एवं 30 सितंबर को रद्द।
- 12208 जम्मूतवी–काठगोदाम एक्सप्रेस – 07, 14, 21 एवं 28 सितंबर को रद्द।
- 12210 काठगोदाम–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस – 08, 15, 22 एवं 29 सितंबर को रद्द।
- 12209 कानपुर सेंट्रल–काठगोदाम एक्सप्रेस – 09, 16, 23 एवं 30 सितंबर को रद्द।
- 14611 गाजीपुर सिटी–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस – 05, 12, 19 एवं 26 सितंबर को रद्द।
- 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस – 04, 11, 18 एवं 25 सितंबर को रद्द।
शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन
कई लंबी दूरी की ट्रेनों को जम्मूतवी तक नहीं चलाया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इन्हें अम्बाला कैंट तक ही संचालित किया जाएगा।
- 15097 भागलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस – 04, 11 एवं 18 सितंबर को भागलपुर से चलेगी, लेकिन यात्रा जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट पर समाप्त होगी।
- 15098 जम्मूतवी–भागलपुर एक्सप्रेस – 02, 09, 16 एवं 30 सितंबर को अम्बाला कैंट से शुरू होगी, जम्मूतवी से अम्बाला कैंट के बीच निरस्त रहेगी।
- 12588 जम्मूतवी–गोरखपुर एक्सप्रेस – 06, 13 एवं 20 सितंबर को जम्मूतवी से नहीं चलेगी, बल्कि अम्बाला कैंट से गोरखपुर के लिए रवाना होगी।
- 12587 गोरखपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस – 08, 15 एवं 29 सितंबर को गोरखपुर से चलेगी, लेकिन जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट पर समाप्त होगी।
यात्रियों के लिए अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की तिथि से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और अनावश्यक असुविधा से बचने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपडेट प्राप्त करें।