सारण में जमीनी विवाद में खूब चला तीर-तलवार, एक व्यक्ति की हत्या

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के डेरनी में आपसी विवाद में तलवार से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। घटना डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार गांव की है, जहां जमीनी विवाद में खूनी खेल खेला गया है। जंगी साह के पुत्र अर्जुन प्रसाद के द्वारा तलवार से हमला कर स्व श्रीराम आयोध्या साह के पुत्र शिवपूजन साह की तलवार से मारकर हत्या कर दी है एवं राजेश साह को तीर से जख्मी कर दिया गया है। इस घटना को लेकर एकत्रित भीड़ के द्वारा अभियुक्त अर्जुन प्रसाद को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है।

त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अभियुक्त अर्जुन प्रसाद को हिरासत में लेकर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।

घटनास्थल की जाँच हेतु एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। घटनास्थल से तलवार, धनुष एवं तीर बरामद किया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा किया गया है घटना के सभी बिन्दुओं पर जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।