सारण के ओमप्रकाश आजाद को दिल्ली में मिला नेशनल यूथ ब्रिलिएंट अवार्ड

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। नेशनल यूथ ब्रिलिएंट अवार्ड से छपरा के तरैया निवासी पूर्व जिला परिषद हरेंद्र राय के पुत्र इंजीनियर ओमप्रकाश आजाद दिल्ली में सम्मानित हुए यह अवार्ड कन्यादान फाउंडेशन द्वारा उनके सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। जहां 29 और 30 जून को दिल्ली में यह कार्यक्रम हुआ जहां ओमप्रकाश आजाद को सब पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। इंजीनियर ओमप्रकाश को नेशनल यूथ ब्रिलिएंट अवार्ड 2024 उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। मालूम हो कि इंजीनियर ओमप्रकाश बीते 3 वर्षों से युवाओं के सामाजिक संगठन फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरुक करते हैं

यह उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण के लिए जागरूकता अभियान तथा वृक्ष रोपण स्वच्छता अभियान के साथ ही साथ रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक करते हैं तथा सामाजिक एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए कार्य करते हैं।

कन्यादान फाउंडेशन के संस्थापक ऋषि सरधना ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से कुल 28 युवाओं को यह पुरस्कार समाज सेवा और अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए युवाओं को नेशनल यूथ ब्रिलिएंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बधाई देने वालों में महिला हेल्पलाइन की केंद्र प्रशासक मधुबाला जी , प्रोफेसर नीतू सिंह, कानूनी सलाहकार उर्मिला यादव , मंटू यादव, प्रोफेसर नीतू सिंह एडवोकेट रामबाबू राय,मक्केश्वर पंडित, रंजीत कुमार ,प्रियंका कुमारी आदि लोगों ने बधाई दी है।