अब जनकपुर से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, रेलवे ने की पहल

बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार डेस्क। भारतीय रेलवे की ओर से अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने जनकपुर से अयोध्या के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अब बस शुरुआत के लिए मंजूरी का इंतजार है। रविवार को नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने यह जानकारी दी। दरअसल, निरंजन झा जनकपुर-जयनगर रेलखंड का निरीक्षण करने के लिए जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए भारतीय रेलवे को समय सारिणी भेज दी गई है। हालांकि, अभी तारीख तय नहीं हुई है। नेपाल के भारतीय राजदूत के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे को समय सारिणी भेजी गई है।

क्या है टाइमिंग

महाप्रबंधक ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और इसमें 20 डिब्बे होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी, स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे। यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 1:30 बजे जनकपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन रविवार शाम 5 बजे अयोध्या से चलेगी और सोमवार सुबह 8 बजे जनकपुर पहुंचेगी।

नई दिल्ली तक करने का प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि रेलवे ने इस ट्रेन सेवा का विस्तार नई दिल्ली तक करने का प्रस्ताव भी रखा है। महाप्रबंधक ने बताया कि इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे से भी बात हुई है। इसके अलावा, जनकपुर से जयनगर के बीच मालगाड़ी सेवा शुरू करने के लिए भी नेपाल ने पहल की है। नौ माह पहले ही इस बारे में भारतीय राजदूत को पत्र लिखा गया था। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के कस्टम नियमों और आयात-निर्यात प्रक्रियाओं के कारण यह मामला अभी अटका हुआ है।