अब छपरा से गोपालगंज जाना हुआ आसान, थावे तक चलेगी पैसेंजर ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। अब छपरा से गोपालगंज जाने के लिए यात्रियों को सहूलियत होगी। पहले ट्रेन से गोपालगंज जाने के लिए सिवान में ट्रेन का परिवर्तन करना पड़ता था अब छपरा से सीधे थावे तक के लिए पैसेंजर ट्रेन चलेगी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 05154 गोरखपुर-सीवान मेमू अनारक्षित सवारी गाड़ी का 05 जुलाई 2024 से एवं गाड़ी संख्या 05153 सीवान-नकहा जंगल मेमू अनारक्षित सवारी गाड़ी का 06 जुलाई 2024 से टर्मिनल परिवर्तन कर सीवान के स्थान पर थावे कर दिया गया है,यह गाड़ी अब गोरखपुर-थावे के मध्य चलेगी ।

गाड़ी सं 05145/05146 छपरा-सीवान मेमू अनारक्षित सवारी गाड़ी का 06 जुलाई 2024 से टर्मिनल परिवर्तन कर सीवान के स्थान पर थावे कर दिया गया है, अब यह गाड़ी छपरा –थावे के मध्य चलेगी।

गाड़ी संख्या 05154 गोरखपुर-सीवान मेमू आनारक्षित सवारी गाड़ी का दिनांक 05 जुलाई 2024 से तथा गाड़ी संख्या 05153 थावे-नकहा जंगल मेमू आनारक्षित सवारी गाड़ी का दिनांक 06 जुलाई ,2024 से टर्मिनल परिवर्तन कर सीवान के स्थान पर थावे कर दिया गया है,यह गाड़ी सीवान नहीं जाएगी ।

टर्मिनल परिवर्तन के पश्चात गाड़ी संख्या 05154 गोरखपुर-सीवान गोरखपुर से शाम 19:10 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए रात्रि 23:45 बजे थावे जं पहुँचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 05153 थावे-नकहा जंगल मेमू आनारक्षित सवारी गाड़ी थावे से प्रातः 08:55 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए दोपहर 14:10 बजे नकहा जंगल पहुँचेगी ।

गाड़ी सं 05145/05146 छपरा-सीवान मेमू अनारक्षित सवारी गाड़ी का 06 जुलाई 2024 से टर्मिनल परिवर्तन कर सीवान के स्थान पर थावे कर दिया गया है ।

टर्मिनल परिवर्तन के पश्चात गाड़ी संख्या 05145 छपरा-थावे मेमू अनारक्षित सवारी गाड़ी छपरा से प्रातः 06:15 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 07:35 बजे सीवान एवं 08:25 बजे थावे जं पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05146 थावे-छपरा मेमू आनारक्षित सवारी थावे जं से प्रातः 04:15 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 05:10 बजे सीवान एवं 06:50 बजे छपरा जं पहुँचेगी। इस गाड़ियों की कोच संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया इनकी कोच संरचना पूर्वत रहेगी ।