छपरा से दिल्ली जाने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। अगर आप भी होली में अपने घर आयें है और अब प्रदेश लौटना चाहते है। टिकट नहीं मिल पा रहा है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05575/05576 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी का संचलन एक-एक फेरें के लिए किया जायेगा ।

05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 29 मार्च, 2024 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियार से 09.47 बजे, खगड़िया से 10.47 बजे, बेगूसराय से 11.27 बजे, बरौनी जं0 से 11.45 बजे, हाजीपुर से 13.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे, गोरखपुर से 18.10 बजे, बस्ती से 19.07 बजे, गोण्डा से 20.12 बजे, सीतापुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.10 बजे तथा गाजियाबाद से 04.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05576 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी 30 मार्च, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद 10.35 बजे, मुरादाबाद से 13.10 बजे, सीतापुर से 16.00 बजे, गोण्डा से 18.02 बजे, बस्ती से 19.07 बजे, गोरखपुर से 20.40 बजे, छपरा से 23.20 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 01.05 बजे, बरौनी जं0 से 03.10 बजे, बेगूसराय से 03.40 बजे, खगड़िया से 04.22 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 05.30 बजे छूटकर सहरसा 06.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान श्रेणी के 20 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।