
छपरा। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सारण जिले की सभी विधानसभा सीटों के नामांकन पत्रों की जांच संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के कक्ष में की गई। इस प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षकगण भी उपस्थित रहे।
निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी। इस तिथि तक जिले की विभिन्न विधानसभाओं से कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। शनिवार को हुई संवीक्षा के दौरान 24 नामांकन पत्र अमान्य पाए गए, जबकि 109 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए और वे चुनावी दौड़ में बने रहेंगे। बता दें कि मढौरा से लोजपा आर के प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया है।
विधानसभावार नामांकन की स्थिति
- 113 – एकमा: कुल 10 नामांकन, सभी सही।
- 114 – मांझी: कुल 15 में से 03 नामांकन रद्द।
- 115 – बनियापुर: कुल 11 में से 03 नामांकन रद्द।
- 116 – तरैया: कुल 14 में से कोई भी नामांकन रद्द नहीं।
- 117 – मढ़ौरा: कुल 13 में से 04 नामांकन रद्द।
- 118 – छपरा: कुल 16 में से 06 नामांकन रद्द।
- 119 – गरखा (सुरक्षित): कुल 16 में से 02 नामांकन रद्द।
- 120 – अमनौर: कुल 16 में से 03 नामांकन रद्द।
- 121 – परसा: कुल 12 नामांकन, सभी वैध।
- 122 – सोनपुर: कुल 11 में से 03 नामांकन रद्द।
संवीक्षा पूर्ण होने के बाद नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके बाद निर्वाचन क्षेत्रवार प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, संवीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में की गई। सभी प्रत्याशियों को आपत्ति दर्ज करने और दस्तावेजों की पुष्टि करने का अवसर दिया गया।