छपरा में डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर कर्मियों का दिया गया प्रशिक्षण

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सारण: जिले में राज्य के दूसरे चरण में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य शुरु होगा।इसके लिए अधिकारियों और कर्मियों को कृषि भवन सभागार में गुरुवार से प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।शुक्रवार तक प्रशिक्षण चलेगा।इसके बाद 10 लाख से अधिक डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया जाएगा।जिले के सभी 20 प्रखंडों में इसका कार्यक्रम किया जाएगा।इस दौरान अधिकारी और कृषि कर्मी खेतों पर जाकर सर्वे का काम करेंगे।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह ने दीप जलाकर किया।इस दौरान बताया गया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किसान सलाहकार,कृषि समन्वयक,सहायक तकनीकी प्रबंधक,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान अनुमंडल स्तर पर नोडल पदाधिकरी के रूप में अनुमंडल कृषि अधिकारी और जिले स्तर पर सहायक निदेशक कृषि अभिनियंत्रण नोडल पदाधिकरी के रूप में कार्य करेंगे।प्रशिक्षण के लिए पटना से दक्ष प्रशिक्षकों को बुलाया गया है।सर्वे के लिए प्रति प्लॉट पांच रुपये किया जाएगा।भुगतान प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक प्लॉट के सर्वे करने पर पांच रुपये की प्रोत्साहन राशि की दर से भुगतान किया जाएगा।इस सर्वे के माध्यम से जिले में सभी प्रकार की फसलों के वास्तविक आच्छादन रकबे की जानकारी प्राप्त की जाएगी।इससे भविष्य में कृषि विभाग द्वारा कई योजनाएँ इसी सर्वे के आधार पर बनाई जा सकेंगी।डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य को संपन्न करने के लिए जिलास्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अरुण पासवान,उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम,पौधा संरक्षण सहायक निदेशक राधेश्याम गुप्ता,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद्र कुमार,प्रियेश रंजन,कृषि अधिकारी शिवजी पासवान,दीपक कुमार,अभिषेक वर्मा,शरीफ़ अंसारी,अविनाश कुमार,प्रशांत कुमार,चंद्रशेखर सिंह, अजय कुमार,प्रमोद रंजन,अभिषेक रंजन और संजीव सुमन अन्य सभी कृषि कर्मी मौजूद थे।