छपरा में डबल डेकर फ्लाइ ओवरब्रीज निर्माण को लेकर नगरपालिका चौक से गांधी चौक तक परिचालन बंद

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइ ओवरब्रीज का निर्माण चल रहा है। भिखारी चौक से गांधी चौक तक और नगरपालिका चौक से बस स्टैंड तक निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। गांधी चौक से नगरपालिक चौक तक का निर्माण कार्य पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने के बाद बंद था। जिसे अब हाईकोर्ट ने रोक हटा दिया है और निर्माण कराने का आदेश दिया है। निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन और पुल निर्माण कंपनी के द्वारा नगरपालिका चौक से गांधी चौक तक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। निर्माण कंपनी ने बैरियर लगाकर परिचालन को बाधित कर दिया है। जिससे आमजनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये है नया रुट चार्ट

1. तीन पहिया वाहनों का परिचालन गाँधी चौक से नगरपालिक चौक आने हेतु गाँधी चौक-नेहरू चौक होते हुए ब्रा‌ह्मण स्कूल-मछली बाजार तक एकल मार्ग से एवं आगे कचहरी स्टेशन योगनिया कोठी के रास्ते नगरपालिका चौक पहुँच सकते है।

2. तीन पहिया/चार पहिया वाहनों का परिचालन नगरपालिका चौक से गाँधी चौक जाने हेतु नगरपालिका चौक-नगर थाना चौक-साहेबगंज-कटहरी बाज मोद-पूर्व मंत्री जी के आवास के रास्ते जाने वाली सड़क से गाँधी चौक तक एकल मार्ग से पहुँच सकते है।

3. चार पहिया तीन पहिया वाहनों का परिचालन गाँधी चौक से नगरपालिक चौक तक जाने-आने हेतु गाँधी चौक-नेहरू धौक-जेवाजी टोला चौक-मठिया मोड़-साझ ढाला ओवर ब्रिज-कचहरी स्टेशन-योगनिया कोठी-नगरपालिका चौक तक पहुँच सकते है।

4. चार पहिया तीन पहिया वाहनो का परिचालन गाँधी चौक से नगरपालिक चौक तक जाने-आने हेतु गाँधी चौक-भिखारी बकुर चौक-नेवाजी टोला चौक-मठिया मोड़-सादा ढाला ओवर ब्रिज-कचहरी स्टेशन-योगनिया कोटी नगरपालिका चौक तक पहुँच सकते है।

जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी और सदर एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि आमजनों को असुविधा न हो इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का चयन करें ताकि संयुक्त आदेश जारी किया जा सके।

इस निर्माण कार्य पर माननीय न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई थी, जिसे अब हटा लिया गया है। जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के संयुक्त प्रयासों से यह अनुमति प्राप्त हुई है, जिससे परियोजना को अब तेजी से पूरा किया जा सकेगा।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो और इसे तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। निर्माण कार्य कल बुधवार से शुरू होगा, जिससे शहर के लोगों को जल्द ही बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

परियोजना से जुड़ी मुख्य बातें:

 गांधी चौक से म्युनिसिपल चौक तक डबल डेकर का निर्माण कल से प्रारंभ होगा। न्यायालय द्वारा पहले लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया है।  जिला प्रशासन और विभागों ने इस परियोजना को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तेजी से पूरा होगा निर्माण: पुल निर्माण निगम को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

छपरा वासियों के लिए यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। शहर के लोग इस विकास कार्य को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह निर्धारित समय पर पूरा होगा।