
•मुफ्त में दवा वितरण एवं ब्लड जांच
•निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इशिका सिन्हा ने दिया परामर्श





छपरा: सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के खलिसपुर में पूर्व मुखिया सत्यनरायण राय उर्फ सतन राय के आवास पर देव रक्षित न्यूबार्न चाइल्ड केयर रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के करीब 250 से अधिक नवजात से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चों का
देव रक्षित न्यूबार्न चाइल्ड केयर की संचालिका डॉ इशिका सिन्हा ने परामर्श दिया साथ ही मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराया गया और बच्चों का ब्लड जांच किया गया जिससे गंभीर बीमारियों का पता चला सके।
इस मौके पर डॉ इशिका सिन्हा ने बताया कि लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के ढाई सौ से अधिक बच्चों का परामर्श के साथ जरूरत के हिसाब से ब्लड जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में जदातर मौसमी बीमारी से ग्रसित बच्चे पहुंचे थे और सेरेब्रल पाल्सी,मिर्गी , दमा, निमुनिया, सर्दी, बुखार, खांसी, दस्त, उल्टी, के साथ कई बच्चे ऐसे मिले जो जन्मजात से बीमारी ग्रसित है जिनका जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ परिजनों ऐसे मिले जो अपने बच्चे लेकर आये थे जो पैसे के अभाव में अपने बच्चा का ईलाज नहीं करा पा रहे थे और मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खिला देते थे। कुछ ऐसे भी लोंग मिले जो जागरूकता के अभाव में ईलाज नहीं करने जा रहे थे जिनके बच्चे गंभीर बीमारी था.
इस मौके पर देव रक्षित डायग्नोस्टिक सेंटर के चिकित्सक डॉ रितेश कुमार रवि ने बताया कि मेरे संस्थान के द्वारा समय -समय पर बच्चों के ईलाज व उनके परिजनों को जागरूक करने के उदेश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है कि किसी के भी बच्चा पैसे के अभाव या जागरूकता के बिना ईलाज से वंचित ना रहे. शिविर का आयोजन खास कर ग्रामीण क्षेत्र में लगाया जाता क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरूकता कि कमी रहती है और पैसे के अभाव में भी ईलाज नहीं करा पाते है. यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।
इस मौके डॉ इशिका सिन्हा, डॉ रितेश कुमार रवि, रवि कुमार, बिट्टू कुमार, गुड्डू राय, पूर्व मुखिया सत्यनरायण राय, अमित ,रवि कुमार यादव , शैलेश कुमार, ओम प्रकाश कुमार, जमील अख्तर, मनु, गुड़िया निकिता समेत कई लोंग मौजूद थे।
Publisher & Editor-in-Chief