छपरा

दुबई में बोले मंत्री जितेंद्र राय : अप्रवासियों के लिए संवेदनशील है बिहार सरकार

छपरा। मढ़ौरा के स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेन्द्र कुमार राय यूएई के दुबई में बिहार अंजुमन एंड बाज़ी फ़ोरम के कार्यक्रम में शिरकत किए । इस अवसर पर दुबई में रह रहे भारतीय और बिहारी लोगों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया ।मंत्री ने बिहार सरकार द्वारा हर क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने अप्रवासी भारतीयों और ख़ासकर बिहारियों को बिहार के नये औद्योगिक नीति के अनुसार निवेश की अपील किया ।

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्य मंत्री के द्वारा किए जा रहे कार्यों की अप्रवासी भारतीयों ने काफ़ी प्रसंशा किया । इस अवसर पर मंत्री ने कहा की अप्रवासी लोगों के लिए बिहार सरकार संवेदनशील है।

सरकार हर स्तर से मदद को तैयार है । इस अवसर पर मो. कामरान विधायक बिहार, अजीत कुमार, राजेश यादव, जहांगीर ख़ान, प्रशांत विमल सहित कई अप्रवासी भारतीय उद्योगपति उपस्थित थे ।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close