मंत्री जितेंद्र राय बोले- महागठबंधन सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में देश को दिशा देने का काम किया

छपरा

छपरा। ऊर्जा क्षेत्र में सारण सहित बिहार देश में कीर्तिमान् स्थापित किया है । बिहार आज़ादी के बाद पहली बार घाटे की भरपाई कर राजस्व में वृद्धि करते हुए इस साल एक हज़ार करोड़ से अधिक का राजस्व हासिल करेगा । उक्त बाते बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र में किए गये शिलान्यास और लोकार्पण के दौरान एनआईसी छपरा में इस अवसर पर पत्रकारों से कही ।

 उन्होंने बताया की सारण की भी कई योजनाओं जिनमे मुख्य रूप से पीएसएस मढ़ौरा के गौरा, दरियापुर के मंगरपाल, अमनौर के रसूलपुर का लोकार्पण हुआ और रिविलगंज के सिताबदियारा में पीएसएस का शिलान्यास हुआ । लगभग 28 करोड़ की कुल योजनाएँ थी ।

मंत्री श्री राय ने कहा की महागठबंधन सरकार ऊर्जा के मामले देश को दिशा देने का काम किया है । बिहार की बिजली कंपनियाँ आज मुनाफ़े में चल रही है ।

उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  के नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है ।बिहार सरकार घोषणाओं में विश्वास नहीं काम करके दिखाती है  जबकि कुछ लोग भ्रम फैलाकर लोगों को ठगना चाहते है जिसे बिहार की जनता समझ चुकी है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सोनपुर विधायक  डॉक्टर रामानुज प्रसाद सीएन गुप्ता डीडीसी प्रियंका सहित विद्युत विभाग के ज़िले के अधिकारी मौजूद थे ।