छपरा- महाशिवरात्रि के अवसर पर छपरा में निकाले जाने वाले शिव बारात शोभा यात्रा में सुरक्षा को लेकर श्री राम जानकी मंदिर समिति की अध्यक्ष इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने सारण एसपी गौरव मंगला से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिव बारात के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर मांग की।
चांदनी प्रकाश ने बताया कि शिव बारात शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती हैं जिनकी सुरक्षा को लेकर आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है, इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त रूप से 30-30 पुलिस व महिला पूरी पुलिस बल की तैनाती की मांग की, इस दौरान सारण एसपी ने कहा कि
पुलिस प्रशासन शिव बारात पर विशेष नजर रखेगी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी करेगा ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो. इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने कहा कि शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरो शोरों पर है। 8 मार्च को सुबह 8:30 बजे से यह यात्रा श्री राम जानकी मंदिर छात्रधारी बाजार से निकलकर पूरे शहर में घूमेगी, उन्होंने पूरे शहरवासियों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की.