Mela Special Trains Cancelation: कुंभ से पहले बड़ा झटका, छपरा होकर चलने वाली 2 समेत 5 विशेष ट्रेनें रद्द
1 जनवरी से 17 फरवरी तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

Mela Special Trains Cancelation। प्रयागराज में प्रस्तावित कुंभ एवं माघ मेला को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा विशेष अनारक्षित ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई थी। हालांकि, अब रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक कारणों का हवाला देते हुए छपरा से होकर चलने वाली दो ट्रेनों समेत कुल पांच माघ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है।
Indian Railway: तेज़ रफ्तार, हाईटेक सुरक्षा और स्वदेशी ताकत: 2025 में रेलवे ने दिखाया नया भारत
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ये सभी ट्रेनें 01 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक निरस्त रहेंगी। इससे कुंभ और माघ मेला में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, खासकर छपरा और आसपास के इलाकों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को।
Train Time Table Updates: छपरा के रास्ते चलनेवाली थावे-सूरत एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों का समय बदला, यहां देखिए लिस्ट…
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय परिचालनिक समन्वय और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।
सारण में बस मालिकों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई, रंगदारी न देने पर बसों का शीशा तोड़ा
निरस्त की गई माघ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेनें
- 05115/05116 छपरा–झूसी–छपरा अवधि: 01 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक
- 05117/05118 छपरा–झूसी–छपरा अवधि: 01 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक
- 05121/05122 बढ़नी–झूसी–बढ़नीअवधि: 01 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक
- 05119/05120 आजमगढ़–झूसी–आजमगढ़ अवधि: 01 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक
- 05123/05124 गोरखपुर–प्रयागराज रामबाग–गोरखपुर अवधि: 01 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक



