सारण में 22 मई को होगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सभी रोगों के विशेषज्ञ जुटेंगे

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा 22 मई काे गड़खा प्रखंड के मीरपुर जुअारा गांव में पूर्व प्राचार्य श्री राजबंशी सिंह के आवास पर स्व. विभा सिंह के 26 वें पुण्यतिथि के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें छपरा जिले के प्रसिद्ध चिकित्स आयेंगे। संजीवनी नर्सिंग होम के डायरेक्टर सह फिजिशियन व कन्ट्रक्टिक सर्जन डॉ. अनिल कुमार, मधुमेह रोग विशेषज्ञ सह फिजिशियन डॉ. ओंकार नाथ,होम्योपैथ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार शर्मा, एयर फोर्स के टॉप टेन चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. बीएनपी सिंह, डॉ. अभय कुमार सिंह समेत गाइनो के चिकित्सक मरीजों को देखेंगे।

इसके अलावें गड़खा के महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सराय बॉक्स के चिकित्सक डॉक्टर प्रभु यादव आंख जांच करेंगे। शिविर में हर कोई हिस्सा ले सकता है और मुफ्त में इलाज भी करा सकते है। इसके अलावें चिकित्सकों के परामर्श पर जांच कराई जायेगी। फ्री में शुगर,बीपी,ब्लड आदि की सैंपल जांच की जायेगी। यह शिवर सुबह आठ बजे से शुरु हो जायेगा। शिविर में मरीजों को मुफ्त में परामर्श भी दिया जायेगा। साथ ही जरुरतमंदों को मुफ्त में दवा भी दी जायेगी।