मेयर प्रत्याशी सुनीता देवी ने जनसंपर्क कर जनता से मांगा आशीर्वाद

छपरा

छपरा। छपरा में सर्द के मौसम में ठंड हवाएं चल रही है लेकिन एक बार फिर नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गई है। दरअसल छपरा नगर निगम में मेयर पद को लेकर उपचुनाव हो रहा है 22 जनवरी को मतदान होना है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब प्रत्याशियों का दौर जारी है. नगर निगम क्षेत्र में लगातार प्रत्याशी घर-घर घूम कर वोट मांग रहे हैं.

छपरा नगर निगम के पूर्व मेयर व मेयर प्रत्याशी सुनीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर जनता से आशीर्वाद मांगा। रविवार को सुनीता देवी ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 15 और 16 में घर-घर घूम कर लोगों से वोट मांग कर आशीर्वाद देने का अपील किया.

सुनीता देवी ने कहा कि मेयर के 18 माह के कार्यकाल में शहर के कई विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया गया. उन्होंने कहा कि उनके ही कार्यकाल में शहर में रात्रि सफाई की शुरुआत की गई है। कई क्षेत्रों में सड़क और नाली गली का निर्माण पूरा कराया गया है.

छपरा नगर निगम में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर रैंकिंग में सुधार कर पूरे बिहार में 18 नंबर से तीन नंबर स्थान तक पहुंचाया गया। सभी वार्डों में पुल पुलिया का कार्य किया गया ताकि लोगों को जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके। 18 माह के कार्यकाल में 777 सड़क और नाला का निर्माण कार्य पूरा किया गया है।

सुनीता देवी ने अपने कार्यों को बताते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में 400 से अधिक कुआं का जीर्णोद्धार कराया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए एक बार फिर जनता से अपील है कि मुझे मौका दें ताकि छपरा के विकास को गति दिया जा सके।