Golden opportunity for unemployed young men and women in Chhapra, employment fair to be held on March 13

छपरा में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका, 13 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

करियर – शिक्षा छपरा बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण में बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका है। यहां पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 13 मार्च 2024 अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने, रेडिएंट आईटीआई के बगल में ) एक दिवसीय रोजगार -सह – मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है l

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में ऑपरेटर, क्वालिटी एश्योरेंस इंस्पेक्टर एवं हेल्पर पद के लिए नेहा एंटरप्राइजेज नियोक्ता कंपनी भाग लेगी lऑपरेटर पद के लिए पद के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं, 12वीं एवं आईटीआई पास एवं उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष है l इनका सैलरी ₹ 20000 से 21000 होगा एवं कार्य स्थल अहमदाबाद गुजरात होगा l हेल्पर पद के लिए न्यूनतम योग्यता नॉन मेट्रिक एवं 10th होगा सैलरी 18000 से 19 000 एवं कार्य स्थल अहमदाबाद गुजरात होगा lक्वालिटी एश्योरेंस इंस्पेक्टर पद के लिए न्यूनतम योग्यता आईटीआई होगा एवं सैलरी 20 से ₹21000 होगा इसके अलावा पीएफ ,ईएसआईसी ,कैंटीन फैसिलिटी एवं ड्रेस कंपनी द्वारा दिया जाएगाl

रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , फोटो ,आधार कार्ड के साथ आएंगे l नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो l नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है l कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है l अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है l इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा l