Innova और Ertiga के छक्के छुड़ाने आयी ये सस्ती 7-सीटर कार, 27 km के माइलेज के सामने Alto भी नतमस्तक
Maruti Eeco मिडिल फैमिली क्लास के लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन


Maruti Eeco – देश में इस समय सस्ती 7 सीटर कारों की मांग बढ़ रही है। मिडिल फैमिली क्लास के लोगो ये कारें काफी पसंद आती हैं। इतना ही नहीं इनका इस्तेमाल छोटे बिजनेस के लिए भी जाता है। ऐसे में जिन लोगों का बजट कम है उनके लिए सस्ती 7 सीटर कारें बेस्ट ऑप्शन साबित होती हैं। ऐसे में यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ईको के बारे में जो एक बेहद किफायती लो बजट 5/7 सीटर कार है।
इंजन और माइलेज
इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में CNG का भी ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl का माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए मारुती ईको कार में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी ईको के कलर ऑप्शन की बात करे तो ये कुल 6 रंग विकल्प पैशन रेड, सुपीरियर वाइट, मेटैलिक ब्रीज ब्लू, सिल्की सिल्वर, मेटैलिक ग्लिशनिंग ग्रे तथा मिडनाइट ब्लैक रंग में आती है।
Maruti Eeco की एक्स-शोरूम कीमत
मारुति ईको की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 6.96 लाख रुपये है। ये कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें ईको 5 सीटर STD बेस मॉडल है और ईको 5 सीटर एसी CNG टॉप मॉडल है।
