छपरा। जिले के पनापुर थाना अंतर्गत धनौती गांव में दहेज लोलुप ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वाले घर छोड़कर फरार हैं. मृत महिला पनापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी प्रीति देवी बताई गई है. उसका शव घर के प्रथम वाले पर कमरे से बरामद किया गया है. उसके गले पर फंदा लगाने का काला निशान भी है।
इस मामले में मृत महिला के मायके वालों के द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने हेतु स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. उनकी मांग पूरी नहीं होने के बाद उनके द्वारा गला दबाकर उनकी पुत्री की हत्या की गई है।
Publisher & Editor-in-Chief