क्राइमछपरा

Crime News: सारण में बैंक लूटकांड का मुख्य अभियुक्त जानू समेत 4 अपराधी गिरफ्तार

सारण पुलिस ने लूट-डकैती की बड़ी साजिश नाकाम की

छपरा, 28 सितम्बर। सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में लूट और डकैती की योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस ने छापेमारी कर चार  अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और लूट के सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमनौर बैंक लूट का मुख्य आरोपी मंगल कुमार उर्फ जानू भी शामिल है।

गुप्त सूचना पर छापेमारी

गरखा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी ग्राम औढ़ा, गंडकी नदी किनारे अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित छापेमारी की और मौके से तीन अपराधियों—सूरज कुमार, बिकाश कुमार और अनिल कुमार—को हथियार, कारतूस और तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कांडों का खुलासा और बरामदगी

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने बीते एक माह में जिले के विभिन्न थानों में घटित 5 लूट/डकैती कांडों का सफल उद्भेदन किया। इनमें गरखा, मुफस्सिल, खैरा और दरियापुर थाना क्षेत्र की घटनाएं शामिल हैं। पुलिस ने इनसे लूटी गई मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन, पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एक ब्रासलेट बरामद किया है।

अमनौर बैंक लूट का आरोपी चढ़ा हत्थे

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अमनौर बैंक लूट कांड के मुख्य आरोपी मंगल कुमार उर्फ जानू को भी धर दबोचा। इसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आपराधिक इतिहास

  • सूरज कुमार साह: दरियापुर, मुफस्सिल, गरखा, खैरा और रिविलगंज थानों में लूट, डकैती, छेड़छाड़ और मारपीट सहित कई मामले दर्ज।
  • बिकाश कुमार और अनिल कुमार: दरियापुर, मुफस्सिल, गरखा और खैरा थाना क्षेत्रों में लूट के कई मामलों में नामजद।

1. सूरज कुमार साह

क्रमांकथानाकांड संख्या/तारीखधाराविवरण
1दरियापुर591/25 (09.09.25)309(4) BNS
2मुफस्सिल523/25 (14.09.25)309(4) BNS
3मुफस्सिल447/25 (07.08.25)309(4) BNS
4गरखा716/25 (24.09.25)310(2) BNS
5खैरा204/25 (28.09.25)309(4) BNS
6रिविलगंज192/21341/323/354/506/379/34 IPC
7रिविलगंज348/21 (24.09.21)395/397 IPC

2. बिकाश कुमार एवं अनिल कुमार

क्रमांकथानाकांड संख्या/तारीखधाराविवरण
1दरियापुर591/25 (09.09.25)309(4) BNS
2मुफस्सिल523/25 (14.09.25)409(4) BNS
3गरखा716/25 (24.09.25)310(2) BNS
4खैरा204/25 (28.09.25)309(4) BNS

जब्त सामान

  • देशी कट्टा – 2
  • कारतूस – 2
  • मोटरसाइकिल – 5
  • मोबाइल फोन – 6
  • लोहे का फोल्डिंग चाकू – 1
  • आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
  • लूटा गया ब्रासलेट – 1

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ गरखा थाना कांड संख्या-726/25 दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर शीघ्र सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टीम में गरखा, दरियापुर, खैरा थाना के थानाध्यक्ष, DIU टीम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close