
छपरा | जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण, छपरा ने जानकारी दी है कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना के निर्देशानुसार 25 से 30 अगस्त 2025 के बीच ऋण वसूली हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण, छपरा परिसर में लगाया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, इस शिविर में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, NMDFC टर्म लोन और शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत वितरित ऋण की वसूली की जाएगी। सभी बकायेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे शिविर में उपस्थित होकर बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।
ब्याज और दंड-ब्याज भी लगेगा
बकाया राशि के साथ-साथ उस पर देय ब्याज एवं दंड-ब्याज की वसूली भी की जाएगी। यदि बकायेदार समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अनुपस्थित रहने पर मानी जाएगी अनिच्छा
शिविर में अनुपस्थित रहने को यह माना जाएगा कि संबंधित ऋणी बकाया राशि चुकाने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में, ब्याज और दंड-ब्याज सहित पूरी राशि की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकाया भुगतान न करने पर किसी भी तरह का स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी बकायेदारों से अपील की है कि वे समय पर शिविर में उपस्थित होकर बकाया ऋण का भुगतान करें, जिससे कानूनी कार्रवाई और अतिरिक्त आर्थिक बोझ से बचा जा सके।