क्राइमछपरा

सोनपुर मेला में 2 थिएटरों का लाइसेंस रद्द, नाबालिग लड़कियों का शोषण भारी पड़ा

सारण एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई

छपरा। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के थिएटरों में जबरन नाबालिग लड़कियों से डांस कराना और शोषण करना थिएटर संचालकों को भारी पड़ गया है। सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच नाबालिग लड़कियों को बरामद किया था।

उसके बाद थिएटर संचालकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी और लाइसेंस रद़्द करने का प्रास्ताव सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया था। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो थिएटरों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जिसमें गुलाब विकास थिएटर और न्यू गुलाब विकास थिएटर शामिल है, जिनके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है।

सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि सारण पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, बाल शोषण या कानून-विरुद्ध कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में आगे भी सख्त व सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close