छपरा। सारण में जमीनी विवाद में एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र की है। जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के पास तहबारी के समीप जमीनी विवाद में गोली मारकर एक मजदूर को घायल कर दिया गया। घायल मजदूर को आनन फानन में ईलाज के लिए जलालपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। छपरा सदर अस्पताल में इलाज जारी है। घायल मजदूर की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी स्व लीलाधर महतो के 45 वर्षीय पुत्र राजेश्वर महतो के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोनू सिंह अपने जमीनी पर बाउंड्री करा रहे थे तभी भूमाफियाओ में हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी जिसमें काम कर रहे एक मजदूर को गोली लग गई। जिसके कारण वह घायल हो गया।
घटना के बाद जलालपुर थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गईं है, खबर लिखें जाने तक इस मामले में प्राथमिक दर्ज नहीं की गई है।
Publisher & Editor-in-Chief