सारण में ईट भट्टा पर काम कर रहे मजदूर की दबकर मौत, परिजनों में छाया मातम

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छः बेटी एक बेटा के सिर से उठा पिता का साया

पत्नी फ़फ़क- फ़फ़क बोल रही थी की अब के होइ सहारा

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित लक्ष्मण सिंह के ईट भट्टा पर काम कर रहे मजदूर की ईट के दिवार गिरने से दबकर मौत सोमवार को हो गई। घटना के बाद वहां अफरा तफरी का महौल हो गया। जिसके बाद वहां काम कर रहे मजदूर निकालते तब तक मौत हो गया था।

घटना के बारे में बताया गया की मजदूर चिमनी के अंदर कोयला भड़ रहा था इसी कर्म में थक लगाया हुआ ईट गिर गया जिसमें मजदूर दब गया और उसकी मौत घटना अस्थल पर ही हो गई।

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी स्व राम पूजन बिंद के पुत्र मदन बिंद (55) वर्ष के रूप में पहचान हुई है. घटना के सुचना मिलने के पहुंचे परिजन का होस नहीं था। रो-रोकर हाल बेहाल था पत्नी धनपति देवी बिखक बिलख कर बोल रही थी की अब के सहारा बनी। मृतक मदन बिंद के छः पुत्री और एक पुत्र है. जिसका पालन पोषण वह ईट भट्टा पर मजदूरी कर के करता था।

घटना के सुचना के बाद पहुंची रिविलगंज की थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। समाचार लिखें जाने तक इस मामले में प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई थी।

उसके चचेरे भाई ने बताया की सात बच्चों के सिर से उठा पिता का साया अब कौन करेगा देखभाल साहब हम लोग गरीब आदमी है केस फ़ौदारी लड़ने लायक हयसियत नहीं है। कोई सहारा मिल जाता तो अच्छा होते. पूछे जाने पर बताया की चिमनी मालिक अस्वासन दिये है की हम मुआवजा देंगे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकठा हो गई थी सभी के आँखे नम थी इसलिए की सात छोटे छोटे बच्चे टुकुर टुकुर पिता के शव को देख रहे थे. उनको क्या पता की हम लोगों के सिर सर पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।