छपरा शहर के श्यामचक आदर्श कॉलोनी स्थित संजीवनी संस्कार स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाकें पहन कर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की सुन्दर झांकियां निकाली। स्कूल के बच्चों ने सुंदर-सुंदर बांसूरियां बनाई। बच्चों ने श्री कृष्ण के जीवन से संबधित बहुत सुंदर नृत्य करके माहौल कृष्यमय कर दिया।
एक बच्ची को कृष्ण के बाल स्वरुप में पालने में झूला झूलाया गया। स्कूल की बच्चियों ने राधा-कृष्ण की लीला का आनंद लिया। प्यारी-प्यारी राधा बनी बच्चियों सबके मन मोह रहे थे। वही इस मौके पर स्कूल के प्रिसिपल ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं।
इस मौके पर रंजीत भगत(प्राचार्य), रितु कुमारी,ज्योति सिंह, ममता कुमारी, अंजलि पर्वत, कुमारी कल्पना, शिशीर श्रीवास्तव, जन्मेजय सिंह,संदीप शर्मा, सीमा मिश्रा,सुरभि कुमारी ,साबिया,पूजा कुमारी, कमलेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।
Publisher & Editor-in-Chief