• स्वास्थ्य संस्थानों का किया जायेगा कायाकल्प के तहत मूल्यांकन
• एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
छपरा। जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए “कायाकल्प योजना” की शुरूआत की गयी है। कायाकल्प योजना से जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सुविधाओं के गुणवत्ता में सुधार आयेगी। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति मे जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीएचएम और सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें यह बताया गया कि कैसे स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प के मानक के अनुरूप तैयार किया जाना है। कायाकल्प योजना, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ, सुरक्षित और उच्च मानकों के अनुरूप बनाना है। योजना के तहत पहले चरण में इंटरनल एसेसमेंट, दूसरे चरण में पियर एसेसमेंट और तीसरे चरण में राज्य स्तरीय टीम द्वारा एसेसमेंट किया जाता है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीड डॉ. रविश्वर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, सीएचओ, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उद्देश्य:
प्रशिक्षण देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पतालों में स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण जैसे मानकों का पालन अनिवार्य है। इन मानकों के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाता है, और अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना, और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण के कारण मरीजों का विश्वास स्वास्थ्य विभाग में बढ़ा है। इसमें कायाकल्प कार्यक्रम की अहम भूमिका है। कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर बनाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
इन बिन्दुओं पर किया जायेगा मूल्यांकन:
अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने 50 सुविधाओं पर फोकस किया है। जिसके तहत कुछ मुख्य सुविधाएं हाईजीनिक, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, रजिस्ट्रेशन काउंटर, हॉस्पिटल इंफेक्शन प्रिवेंशन मैनेजमेंट रिकॉर्ड कीपिंग, मेडिसन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, मरीजों से स्टाफ का व्यवहार, स्पोर्ट सर्विस अन्य हैं। जिस पर अस्पताल प्रशासन को कार्य करना होगा। कायाकल्प कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित मापदंड के आधार पर विकसित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सामूहिक रूप से प्रयास कर रहा है। दरअसल कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अव्वल सेवा व सुविधा और व्यवस्था वाले अस्पताल को प्रथम स्थान पाने पर अस्पताल प्रबंधन को 1 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। द्वितीय स्थान आने पर 50 हजार रुपया मिलता है। तृतीय स्थान हासिल करने वाले स्वास्थ्य केंद्र को 35 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Publisher & Editor-in-Chief