अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों को दिए सुझाव, क्रिकेट ग्राउंड निर्माण की इच्छा जताई

खेल गोपालगंज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गोपालगंज। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार के गृह जिले गोपालगंज आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गोपालगंज क्लब में क्रिकेट विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. (भा.प्र.से.) ने मुकेश कुमार को पुष्प पौधा, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक, जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह, नगर परिषद मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार समेत कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी को पुष्प पौधा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

क्रिकेट कार्यशाला में युवाओं को दिए टिप्स

कार्यशाला का शुभारंभ मुकेश कुमार, जिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत एवं बिहार गीत की सुंदर प्रस्तुति हुई, जिसने माहौल को संगीतमय बना दिया।

इस दौरान क्रिकेटर मुकेश कुमार ने उभरते खिलाड़ियों से संवाद किया और उनके सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन के लिए अनुशासन, फिटनेस, खानपान और नियमित अभ्यास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “समयबद्ध दिनचर्या और सही प्रशिक्षण ही एक बेहतरीन खिलाड़ी का निर्माण करता है।”

मुकेश कुमार ने इस तरह की कार्यशालाओं के नियमित आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मार्गदर्शन मिलेगा और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई और मुकेश कुमार उभरकर सामने आएंगे।

जिले में खेल विकास पर चर्चा, उच्च स्तरीय क्रिकेट ग्राउंड निर्माण की पेशकश

कार्यशाला में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने अपने संबोधन में कहा कि पहले करियर बनाने के लिए केवल पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन आज खेल, अभिनय और अन्य क्षेत्रों में भी बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत में खेल मैदानों का निर्माण करा रही है और राज्य में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

मुकेश कुमार ने जिला प्रशासन से जिले में एक उच्च स्तरीय क्रिकेट ग्राउंड या अकादमी के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन भूमि उपलब्ध कराता है, तो वह स्वयं ग्राउंड के निर्माण, आवश्यक उपकरण और क्रिकेट किट का खर्च उठाने का प्रयास करेंगे।

खेल विकास के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता

जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कार्यशाला में मौजूद युवा क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों ने मुकेश कुमार के मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया और उनके प्रयासों की सराहना की।