भगवान शिव के थीम पर वाराणसी में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डेस्क। एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी जाने वाली है जिसका थीम उस शहर की पहचान, उस शहर की प्रमुखता के आधार पर रखा गया है। दर-असल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण बहुत जल्द शुरू होने वाला है जो भारत के मौज़ूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा कन्सटीच्यूएंसी वाराणसी है। डमरू, बेलपत्र, त्रिशूल , यही तो है उस स्टेडियम का थीम जो वाराणसी में बनने वाला है।

पूरी तरह से यह भगवान शिव के थीम पर आधारित होगा वाराणसी में बनने वाला फ्लड लाइट्स वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। कहा जा रहा है कि स्टेडियम की फ्लड लाइटें त्रिशूल के आकार की होंगी जबकि स्टेडियम का एक सिरा ‘डमरू’ के आकार का होगा। इस स्टेडियम की कपैसिटी 30,000 सीटें वाली होंगी। अनुमानतः इसकी लागत तक़रीब 450 करोड़ रुपए है। इस क्रिकेट स्टेडियम में सात पिच होगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाऊंज़, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए 2 साल का अनुमान लक्ष्य रखा गया है। बनारस में बनने वाले इस स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। इस स्टेडियम की छत भगवान शिव के माथे पर विराजमान अर्धचंद्र की तरह होगा जबकि त्रिशूल के आकार में इसकी फ्लड लाइट्स होंगी। स्टेडियम का प्रवेश द्वार का डिज़ाइन बेलपत्र के समान बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही प्रवेश द्वार और उसके आसपास घाट की सीढ़ियां और लाऊंज़ डमरू जैसा दर्शाया जाना है।

चूंकि ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के भव्य स्टेडियम का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्सटीच्यूएंसी वाराणसी के गांजरी क्षेत्र में होना है लिहाज़ा इस अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ही रखेंगे ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा भी जा रहा है।

आधारशिला रखे जाने के वक़्त सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और बीसीसीआई के तमाम उच्च अधिकारी निर्माण स्थल पर मौजूद होंगे। लार्सन एंड टर्बो (एलएनटी) अंतरराष्ट्रीय संस्था इस काम को मुक़म्मल करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से बनने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला संभवतः 23 सितंबर को पीएम मोदी द्वारा रखी जा सकती है।

इस तरह उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद वाराणसी में बनने वाला यह स्टेडियम भी अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने वाला बन जाएगा और फिर यहां भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भी आयोजित किए जाएंगे। ऐसे पलों की प्रतीक्षा वाराणसी के लोगों के साथ -साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भी होगी।