छपरा

Sonpur Mela 2025: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का भव्य शुभारंभ, संस्कृति-संवेदना और समृद्ध परंपरा का हुआ संगम

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का भव्य शुभारंभ

सोनपुर। आस्था, परंपरा और संस्कृति के संगम स्थल हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का आज भव्य उद्घाटन हुआ। प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला ने समय के साथ अपने स्वरूप को आधुनिकता से जोड़ा है, लेकिन अपनी पारंपरिक आत्मा को अब भी संजोए हुए है।


उन्होंने कहा कि “आज जब लोगों का जीवन आभासी दुनिया (वर्चुअल वर्ल्ड) से जुड़ चुका है, ऐसे समय में यह मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत, मानवीय संबंधों और लोक परंपरा को जीवंत रखने का कार्य करता है। बदलते स्वरूप के साथ इस मेला को नई ऊंचाई और पहचान देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

यह मेला सदियों से बिहार की पहचान रहा

डीआईजी नीलेश कुमार ने सोनपुर मेला के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मेला सदियों से बिहार की पहचान रहा है और इसका वैभव अब भी कायम है।

पारंपरिक घुड़दौड़ एवं नौका दौड़, साहित्य प्रेमियों के लिए पुस्तक मेला

जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वागत भाषण देते हुए मेला की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला में सभी आयु वर्ग और रुचि के लोगों के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पहली बार “सोनपुर आइडल” का आयोजन किया जा रहा है, जिसका ऑडिशन राउंड संपन्न हो चुका है और आगामी राउंड मेला के मुख्य मंच पर होंगे।


उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए “माइंड फेस्ट”, कलाकारों के लिए “क्राफ्ट”, पारंपरिक घुड़दौड़ एवं नौका दौड़, साहित्य प्रेमियों के लिए पुस्तक मेला और सोनपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और कला के प्रदर्शन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के सहयोग की सराहना करते हुए मेला को सफल बनाने में सभी लोगों से सहभागिता की अपील की।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से विधि-व्यवस्था और यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सोनपुर मेला पर आधारित एक लघु वृत्तचित्र के प्रदर्शन से हुई। कार्यक्रम के अंत में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक पर्यटन राजेश रौशन, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था प्रमोद कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close