Railway News: अब दरभंगा के जगह शिशो हॉल्ट पर रूकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें, रेलवे लिया महत्वपूर्ण निणर्य
त्योहारों की भीड़ में सहूलियत, स्पेशल ट्रेनों को मिला नया ठहराव

रेलवे डेस्क। त्योहारों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पूर्व से चल रही कई विशेष ट्रेनों की संचालन अवधि का विस्तार किया गया है। अब ये गाड़ियां निर्धारित समय पर विस्तारित अवधि तक चलाई जाएंगी। साथ ही, इनका ठहराव दरभंगा स्टेशन की जगह शिशो हॉल्ट स्टेशन पर होगा।
किन ट्रेनों की अवधि बढ़ी
05575 सहरसा–आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी
- अवधि: 20 अगस्त से 10 सितम्बर 2025 तक (04 फेरे)
- ठहराव: शिशो हॉल्ट पर रात 23:35 बजे पहुंचेगी, 23:40 बजे प्रस्थान करेगी।
05576 आनंद विहार टर्मिनस–सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी
- अवधि: 19 अगस्त से 16 सितम्बर 2025 तक (05 फेरे)
- ठहराव: शिशो हॉल्ट पर सुबह 04:00 बजे पहुंचेगी, 04:05 बजे प्रस्थान करेगी।
05579 पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी
- अवधि: 17 अगस्त से 15 सितम्बर 2025 तक (18 फेरे)
- ठहराव: शिशो हॉल्ट पर रात 23:35 बजे पहुंचेगी, 23:40 बजे प्रस्थान करेगी।
05580 आनंद विहार टर्मिनस–पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी
- अवधि: 20 अगस्त से 17 सितम्बर 2025 तक (17 फेरे)
- ठहराव: शिशो हॉल्ट पर सुबह 04:00 बजे पहुंचेगी, 04:05 बजे प्रस्थान करेगी।
कोच संरचना
इन ट्रेनों में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 02 जनरेटर सह लगेज यान] 18 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
यात्रियों को सहूलियत और राजस्व में बढ़ोतरी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अवधि विस्तार और अतिरिक्त ठहराव से हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। अनुमान है कि विस्तारित अवधि में इन ट्रेनों से प्रतिदिन 10 से 12 हजार यात्री सफर कर सकेंगे। इससे त्योहारों के समय भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा मिलेगी।
रेलवे प्रशासन का मानना है कि इन अतिरिक्त फेरों और एसी इकोनॉमी कोचों की अधिक संख्या से रेलवे को कई करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम आरक्षण करा लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।