छपरा में स्कार्पियो सवार अपराधियों ने चाकू दिखाकर बकरी छीनी

छपरा

छपरा। मशरक के घोघिया गांव में स्कार्पियो सवार अपराधियों ने चाकू दिखा बकरी छीन ली। घटना से बकरी पालने वालों में भय बना हुआ है।

घोघिया गांव निवासी खिता देवी पति ललन साह और मंजू कुंवर पति बिजली मांझी ने बताया कि उनके दरवाजे पर बकरी बधी थी उसी दौरान स्कार्पियो सवार तीन अपराधियों ने उनकी तीन बकरी उठा कर लादने लगें।

जिसका उन लोगों ने विरोध किया तो चाकू निकाल धमकी देते हुए बकरी लाद फरार हो गए। आपकों बता दें कि इलाके में रात होते ही बकरी चोरी, मवेशी और बाइक चोरी करने वाले गिरोह आज कल लगातार सक्रिय हैं।