बिहारमुजफ्फरपुर

मुजफ्फपुर कोर्ट का अहम फैसला, जीजा को जमानत मिली, कहा-साली से बात करना गैरकानूनी है.

MUZAFFARPUR: मुजफ्फपुर में एक भयानक मामला सामने आया है। जहां जीजा को अपनी ही साली से बात करना मुश्किल हो गया। मामला स्थानीय अदालत में है। साली से बात करने पर पुलिम ने जीजा के घर पर भी छापा मारा। अब जीजा भी गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा था। तब जीजा अग्रिम जमानत की मांग करके कोर्ट पहुंचा। जीजा ने अदालत में अग्रिम जमानत की मांग की क्योंकि उसे गिरफ्तारी की आशंका थी।

वहीं, साली और जीजा की के वकीलों की दलीलों को सुनते हुए कोर्ट ने स्वीकार किया कि एक दूसरे से बातचीत करना गैरकानूनी था। साथ ही, कोर्ट ने इस मामले में जीजा को जमानत भी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के दाऊदपुर निवासी खैरुन खातून की पत्नी जैनव खातून को दो वर्ष पहले अपहरण कर लिया गया था।

advertisement

खैरुन खातून ने इस संबंध में पारू थाने में अपहरण की धारा में प्राथमिकी दी। पुलिस ने इसके बाद जांच शुरू की। पुलिस जांच के दौरान जैनव खातून के मोबाइल पर आरती कुमारी और मोहम्मद आलम का फोन आया था। घटना के बाद से जैनव खातून ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। आलम का फोन नंबर सामने आने के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी तब आलम ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की मांग की। उसकी याचिका जिला अदालत में विचाराधीन हुई।

advertisement

जैनब खातून के जीजा आलम के वकील एसके झा ने भी सुनवाई के दौरान कोर्ट को दलीलें दीं। मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा, आलम के वकील, ने बहस के दौरान कहा कि जीजा और साली के बीच हुई बातचीत मानव का अधिकार था, न कि कोई जुर्म। जीजा साली से बात कर सकती है और साली भी जीजा से बात कर सकती है। वहीं इस मामले में कोर्ट ने कहा कि सिर्फ बातचीत जुर्म नहीं साबित करती है। वहीं आवेदक आलम को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए एडीजे आठ के न्यायालय ने जमानत दे दी। कानून की सूचिका खैरुन खातून भी सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button
close