छपरा

छपरा में अवैध टिकट के कारोबार का खुलासा: पुष्पा झुकेगा नहीं साला सॉफ्टवेयर से हो रहा था टिकट बुकिंग

छपरा। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 07 अगस्त को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट,छपरा द्वारा देवढी ब्रह्मस्थान नामक दुकान के संचालक रवि रंजन कुमार पुत्र सुदामा सिंह, निवासी- वार्ड 05 देवढी ब्रह्मस्थान, थाना- तरैया, जिला- छपरा, उम्र- 28 वर्ष को कुल 27 अदद टिकट ₹ 54424.28/- कीमत

रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया । रेसुब पोस्ट छपरा उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, स.उ.नि. विजय रंजन मिश्रा, कान्स. विजय प्रताप सिंह, कान्स. विनोद कुमार, कान्स. रामजी यादव, कान्स. सत्यप्रकाश सिंह एवं सीआइबी/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कान्स. रवि प्रकाश शुक्ल द्वारा मुख्यालय से प्राप्त डाटा के आधार पर साइबर सर्विस, रेल टिकट व हवाई टिकट,अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश- 01 कम्प्यूटर सेट, 01लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल, 01 रूटर, नगद 14800/- रुपया तथा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर- Puspha GF (Jhukega nahi ) के साथ बरामद किया । गिरफ्तर अभियुक्त कुल व्यक्तिगत ID – 11 से फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को वास्तविक किराए से 400-500 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचते थे ।

अपराध का पंजीकरण- गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन पर मु.अ.स. 810/23 U/S-143 RA दिनाँक- 07.08.23 S/V- रवि रंजन कुमार पंजीकृत किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा/रेसुबल/छपरा द्वारा की जायेगी।
इसी क्रम में 06 अगस्त, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, थावे द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मीरगंज बाजार,गोपालगंज में ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक दुकान संचालक को 74 अदद सामान्य एवं तत्काल ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया था ।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close