छपरा में आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर हुई जमकर मारपीट, दूल्हा पक्ष से 4 घायल

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा में बारात के दौरान आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर जमकर मारपीट की घटना हुई है। इस दौरान लड़का पक्ष के  लोगों की जमकर पिटाई की गई है। मारपीट की इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दरअसल बुधवार की रात सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अफौर निवासी श्रीभगवान राय के पुत्र विनय राय की बारात कोपा थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव निवासी मोहन राय के यहां गया था। जहां आर्केष्ट्रा के दौरान स्टेज पर नाचने को लेकर विवाद हो गया।

श्रीभगवान राय ने बताया कि गांव वाले जबरदस्ती डांसर के साथ स्टेज पर चढ़कर नाच रहें थे और छेड़खानी कर रहे थे। माना करने पर मारपीट करने लगे। इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारपीट कर बारातियों को घायल कर दिया गया।

इसमें बाराती पक्ष से चार लोग घायल है जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में आनंद कुमार पिता अजय राय, अजय राय पिता श्रीभगवान राय, निर्मल राय ईश्वर राय, मनु राय पिता अनिल राय शामिल है। वहीं इस दौरान सटा के पैसा के लिए रखे 80 हजार रूपये, सोने का चैन और एक मोबाइल भी छीन लिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।