
छपरा। होली पर्व पर यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। विशेष गाड़ियों में सीट की उपलब्धता है।
– छपरा से 20 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 169 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 बर्थ उपलब्ध है।




– बनारस से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 168 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 66 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 434 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 448 सीट उपलब्ध है।
– गोमती नगर से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 347, शयनयान श्रेणी में 182 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 363 सीट उपलब्ध है।
– गोमती नगर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 15 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 282 बर्थ उपलब्ध है।
– गोमती नगर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 529 सीट उपलब्ध है।
– गोमती नगर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 255 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 530 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 361, शयनयान श्रेणी में 254 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 509 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 363, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 526 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 360, शयनयान श्रेणी में 226 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 510 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 359, शयनयान श्रेणी में 241 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 509 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 865 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 841 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05051 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 808 बर्थ उपलब्ध है।
– बनारस से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02372 बनारस-हावड़ा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 218 एवं शयनयान श्रेणी में 207 बर्थ उपलब्ध है।
– बनारस से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 64 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 580 बर्थ उपलब्ध है।
– बनारस से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 529 बर्थ उपलब्ध है।
– बनारस से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 90, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 201 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 181 बर्थ उपलब्ध है।
– मऊ से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 347 एवं शयनयान श्रेणी में 442 बर्थ उपलब्ध है।
– मऊ से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 62, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 296 एवं शयनयान श्रेणी में 242 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 73 एवं शयनयान श्रेणी में 723 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 79 एवं शयनयान श्रेणी में 810 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 13 एवं शयनयान श्रेणी में 594 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 02 अप्रैल, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 40 एवं शयनयान श्रेणी में 680 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 106 एवं शयनयान श्रेणी में 338 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 08822 गोरखपुर-राँची विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 1178 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 08796 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 172 एवं शयनयान श्रेणी में 664 बर्थ उपलब्ध है।
यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनावें।
Publisher & Editor-in-Chief