अगर आपकी शादी में आ रही है कोई बाधा और रिश्ता होकर टूट जा रहा है तो अपनाएं यह टोटके

धर्म डेस्क। सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इसमें इंसान के जीवन से संबंधित उपाय का वर्णन किया गया है। अगर आपकी शादी में कोई बाधा आ रही है और रिश्ता होकर टूट जा रहा है, तो ऐसे में आपके लिए ज्योतिष शास्त्र के टोटके फलदायी साबित होंगे। माना जाता है कि इन उपाय के जरिए मनचाहा वर और वधु की प्राप्ति होती है। साथ ही जल्द विवाह के योग बनते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं विवाह से संबंधित इन उपाय के बारे में।
शादी के उपाय
- अगर आपकी शादी में कोई बाधा आ रही है, तो श्रद्धा अनुसार गुप्त दान करें। माना जाता है कि इससे विवाह में आ रही अड़चन दूर होती है और शादी होने के योग बनते हैं। आप अन्न और धन का दान कर सकते हैं।
- विवाह में आ रही समस्या को दूर करने के लिए गुरुवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीले वस्त्र धारण करें। इसके बाद पीपल और वट के पेड़ पर जल अर्पित करें और देशी घी का दीपक जलाएं। इसके बाद रात को कपड़े में हल्दी की गांठ को बांधकर सिरहाने के नीचे रख लें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जल्द शादी होती है।
- जिन लड़कियों को मनचाहा वर नहीं मिल रहा है, तो वह 16 सोमवार का व्रत करें। व्रत के दौरान शिव जी की पूजा कर वट वृक्ष की 108 बार परिक्रमा करें। इस कार्य को करने से मनचाहा वर की प्राप्ति होती है।
- शास्त्रों के अनुसार, जगत जननी आदिशक्ति माता सीता की विशेष पूजा-अर्चना करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही मंगला गौरी स्तुति का पाठ करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधा से मुक्ति मिलती है।
Author Profile

Latest entries
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी
छपराJanuary 3, 2026Udyog Varta: सारण के डीएम ने उद्यमियों के साथ किया संवाद, बनेगा कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर
क़ृषिJanuary 3, 2026सारण में धान अधिप्राप्ति के लिए 259 पैक्स और 10 व्यापार मंडल का चयन, 27 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन



