बिहार में जमीन सर्वे के दौरान कोई रिश्वत मांगे तो यहां करें शिकायत

छपरा बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार डेस्क। बिहार में विगत 20 अगस्त से भूमि सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हर जिले में भूमि का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान अगर आपसे भूमि सर्वे के नाम पर रिश्वत का मांग करे तो आप यहां पर शिकायत कर सकते हैं। बिहार जमीन सर्वे 2024  के तहत यदि कोई अधिकारी आपसे रिश्वत  की मांग करता हो तो राज्य का कोई भी भूमि मालिक या आम नागरिक सीधे इसकी शिकायत  राजस्व विभाग व राज्य मंत्री से कर सकते है और अपनी  शिकायत का  त्वरित समाधान  प्राप्त कर सकते है।

एक साल में लक्ष्य पूरा होगा:

जमीन सर्वे  का काम शुरु कर दिया गया है। बिहार जमीन सर्वे 2024 मे बिहार  के  कुल 45,000 गांवो मे जमीन सर्वे का काम शुरु किया गया है।जमीन सर्वे 2024  के  काम  को 1 साल  मे पूरा करने का  लक्ष्य  निर्धारित किया गया है।

यहां कर सकते हैं शिकायत:

  राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग  मंत्री दिलीप जायसवाल  के द्धारा  बिहार जमीन सर्वे 2024  के तहत किसी भी प्रकार की  शिकायत समाधान   के लिए  मंत्री  ने,  अपना निजी / पर्सनल नंबर – 94 309 11111  को जारी किया है जिस पर आप 24/7 शिकायत  करके शिकायत का समाधान  प्राप्त कर सकते है। बिहार राजस्व विभाग  द्धारा बिहार जमीन सर्वे 2024  से संबंधित किसी भी प्रकार की  शिकायत समाधान  के लिए  मेल आई.डी – Revenue minister.bihar@gmail.com  को जारी कर दिया गया है जिस पर आपनी  शिकायत  को  मेल  कर सकते है और  शिकायत  का  त्वरित समाधान  प्राप्त कर सकते है ।