बिहार डेस्क। बिहार में विगत 20 अगस्त से भूमि सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हर जिले में भूमि का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान अगर आपसे भूमि सर्वे के नाम पर रिश्वत का मांग करे तो आप यहां पर शिकायत कर सकते हैं। बिहार जमीन सर्वे 2024 के तहत यदि कोई अधिकारी आपसे रिश्वत की मांग करता हो तो राज्य का कोई भी भूमि मालिक या आम नागरिक सीधे इसकी शिकायत राजस्व विभाग व राज्य मंत्री से कर सकते है और अपनी शिकायत का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते है।
एक साल में लक्ष्य पूरा होगा:
जमीन सर्वे का काम शुरु कर दिया गया है। बिहार जमीन सर्वे 2024 मे बिहार के कुल 45,000 गांवो मे जमीन सर्वे का काम शुरु किया गया है।जमीन सर्वे 2024 के काम को 1 साल मे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यहां कर सकते हैं शिकायत:
राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग मंत्री दिलीप जायसवाल के द्धारा बिहार जमीन सर्वे 2024 के तहत किसी भी प्रकार की शिकायत समाधान के लिए मंत्री ने, अपना निजी / पर्सनल नंबर – 94 309 11111 को जारी किया है जिस पर आप 24/7 शिकायत करके शिकायत का समाधान प्राप्त कर सकते है। बिहार राजस्व विभाग द्धारा बिहार जमीन सर्वे 2024 से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत समाधान के लिए मेल आई.डी – Revenue minister.bihar@gmail.com को जारी कर दिया गया है जिस पर आपनी शिकायत को मेल कर सकते है और शिकायत का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते है ।
Publisher & Editor-in-Chief