Splendor को दिन में तारे दिखाने आयी Honda की ये बाइक, 1 लीटर पेट्रोल पर 65KM चलेगी, कीमत भी सिर्फ इतनी
होंडा शाइन 100 सीसी सेगमेंट में भारतीय बाजार में लॉन्च

Honda Shine 100cc – भारतीय बाजार में होंडा 125 सीसी साइन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अपनी होंडा शाइन को 100 सीसी सेगमेंट में भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया था. इस नई 100 सीसी सेगमेंट वाली होंडा शाइन की कम कीमत सिंपल डिजाइन और शानदार माइलेज लो बजट ग्राहकों को काफी पसंद आया, साथ ही साथ मिडिल क्लास लोग भी इस बाइक को डेली उसे के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन मानते हैं. तो चलिए जानते हैं इस वैक्सीन संबंधित और भी जानकारी…
दमदार इंजन परफॉर्मेंस
इस बाइक में 98.98 सीसी का 4 स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है जो की 7.28 BHP की मैक्सिमम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक में आपको फॉर स्पीड गियर बॉक्स मिल जाता है और यह इंजन बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ शानदार परफॉर्मेंस भी प्रदान करता है.
शानदार माइलेज
कंपनी के दावे के मुताबिक यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है तो इसी हिसाब से इस बाइक में 9 लीटर का टैंक मिल जाता है अगर आप इस बाइक के 9 लीटर के टैंक को फुल करवाते हैं तो यह बाइक लगभग 585 किलोमीटर तक चलेगी.
Honda Shine 100cc कीमत और सिंपल डिजाइन
कीमत की बात की जाए तो जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस बाइक की कीमत 66900 से शुरू होती है और यह बाइक होंडा शाइन का 100cc सेगमेंट का वेरिएंट है जो की बहुत सिंपल डिजाइन की साथ आता है डिजाइन के मामले में फैमिली क्लास को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आती है.
आपको बता दें यह बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में ऐसी इकलौती बाइक है जिसका वजन 99 किलोग्राम है जबकि स्प्लेंडर तक का वजन 112 किलोग्राम है यह बाइक बहुत ही हल्की है और शानदार माइलेज प्रदान करती है.