छपरानौकरी

Home Guard Provisional Merit List: सारण जिले के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज

690 पदों के विरुद्ध डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की सूची घोषित, चयन प्रक्रिया पारदर्शी और नियमबद्ध

छपरा। बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, पटना द्वारा राज्यभर में स्वयंसेवी गृहरक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सारण जिले के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। यह सूची 690 रिक्त पदों के विरुद्ध चयनित किए गए डेढ़ गुणा (1.5 गुणा) अभ्यर्थियों की है, जिन्हें आगे की प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

इस मेधा सूची को दिनांक 08 जुलाई 2025 को विधिवत रूप से कोटिवार रूप में जारी किया गया है और इसे जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://saran.nic.in पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थी सीधे इस लिंक पर जाकर भी सूची देख सकते हैं:
👉 औपबंधिक मेधा सूची

advertisement

Bihar Road Development:बिहार में सड़कों की बिछेगी जाल, 667 करोड़ की लागत से बनेगी 110KM सड़कें

advertisement

आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी अभ्यर्थी को जारी सूची के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह दिनांक 15 जुलाई 2025, संध्या 5:00 बजे तक अपनी दावा/आपत्ति कार्यालय अवधि में दो माध्यमों से दर्ज करा सकता है:

  1. हाथों-हाथ आवेदन – कार्यालय, वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण, छपरा में
  2. ईमेल के माध्यम से – co-hg-chapra-bih@gov.in पर

निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त किसी भी दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अन्य कार्यालयों में जमा आपत्ति मान्य नहीं होगी।

Homeopathic College: सारण में वर्षो से बंद पड़े होम्योपैथिक कॉलेज में OPD सेवा का आगाज़, सस्ता इलाज की मिलेगी सुविधाएं

690 रिक्तियों पर होगी नियुक्ति

गृह रक्षक पद के लिए विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत सारण जिले के लिए 690 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत 1.5 गुणा यानी लगभग 1035 अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची तैयार की गई है।

भ्रांति और ठगी से बचें, कोई भी शुल्क नहीं देय

चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमबद्ध है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क या धनराशि देय नहीं है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति या दल चयन प्रक्रिया के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि की मांग करता है या अनुचित प्रस्ताव देता है, तो इसकी सूचना मोबाइल नंबर 9473191914 पर तत्काल दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारिक सूचना पर ही रखें भरोसा

जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक वेबसाइट या अधिसूचना पर ही भरोसा रखने की अपील की है।

महत्वपूर्ण तिथियां और जानकारी संक्षेप में:

विषयविवरण
रिक्त पदों की संख्या690
जारी सूची का प्रकारऔपबंधिक मेधा सूची (1.5 गुणा अभ्यर्थी)
सूची जारी होने की तिथि08 जुलाई 2025
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि15 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
आपत्ति स्वीकार करने के माध्यम1. कार्यालय में हाथों-हाथ
2. ईमेल: co-hg-chapra-bih@gov.in
वेबसाइटhttps://saran.nic.in
सूचना देने हेतु हेल्पलाइन9473191914

स भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। अब सभी की नजर अंतिम चयन सूची और आगे की प्रक्रिया पर टिकी है। जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि यह प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष और योग्यता आधारित होगी, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को ही सेवा का अवसर प्राप्त होगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button