छपरा के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, JOB MELA में JMD मैनपावर कंपनी 50 पदों पर करेगी भर्ती

छपरा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी 28 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन छपरा के नियोजन कार्यालय में किया जाएगा। इस कैम्प का आयोजन JMD मैनपावर सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जिसमें असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑपरेटर और हेल्पर के कुल 50 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यह जॉब मेला नियोजन कार्यालय, छपरा में आयोजित होगा।
इस नियोजन कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता के रूप में 10वीं, 10+2 या ITI उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को ₹12,000 से ₹19,000 प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। नौकरी का स्थान UNO MINDA लिमिटेड, अहमदाबाद होगा।
नियोजन कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि उन्होंने नियोजनालय में निबंधन कराया हो। अभ्यर्थी भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से अपने निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा, छपरा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन के लिए संपर्क किया जा सकता है। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन निबंधन की व्यवस्था होगी।
यह एक सुनहरा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं और छपरा में आयोजित होने वाले इस कैम्प में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।
Author Profile

Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP



