छपरा

छपरा के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, JOB MELA में JMD मैनपावर कंपनी 50 पदों पर करेगी भर्ती

छपरा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी 28 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन छपरा के नियोजन कार्यालय में किया जाएगा। इस कैम्प का आयोजन JMD मैनपावर सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जिसमें असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑपरेटर और हेल्पर के कुल 50 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यह जॉब मेला नियोजन कार्यालय, छपरा में आयोजित होगा।

इस नियोजन कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता के रूप में 10वीं, 10+2 या ITI उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को ₹12,000 से ₹19,000 प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। नौकरी का स्थान UNO MINDA लिमिटेड, अहमदाबाद होगा।

नियोजन कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि उन्होंने नियोजनालय में निबंधन कराया हो। अभ्यर्थी भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से अपने निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा, छपरा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन के लिए संपर्क किया जा सकता है। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन निबंधन की व्यवस्था होगी।

यह एक सुनहरा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं और छपरा में आयोजित होने वाले इस कैम्प में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close